ASANSOLKULTI-BARAKAR

भाजपा में शामिल अमित तुलस्यान को बधाइयों का तांता

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- गुरुवार सीतारामपुर अपर बाजार वार्ड 18 और 19 के भाजपा कर्मियो के ओर से तृणमूल कांग्रेस के पुर्व पार्षद के भाजपा में शामिल होने पर अमित तुलस्यान को अमित तुलस्यान को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।


इस बीच भाजपा के वरिष्ठ सदस्य सुभाष टिबरेवाल , बादल पाल, तपन राय वरिष्ठ सदस्य, मुकेश श्रीवास्तव मंडल कोषाध्यक्ष, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीया, बाप्पादित्य मंडल युवामोर्चा अध्यक्ष, टिंकू वर्मा कुल्टी बिधान सभा भारतीय मजदूर ट्रेड युनियन अध्यक्ष, रतन सिंह मंडल उपाध्यक्ष, भोला सिंह, सोमेन चक्रवर्ती, राजु कुमार यादव, मनोज मिश्रा, तरुण शर्मा, विक्रांत पासवान, सुरेश अग्रवाल,बिजय मजुमदार, दिपक पासवान, दिनेश शर्मा, टिन्कु राउत और काफी संख्या में भाजपा सदस्यों ने अमित तुल्सियान को भगुवा गमच्छा पहनाकर जय श्री राम नारों के साथ सम्मानित करते हुए स्वागत किया ।

सभी को मिष्ठान्न वितरण किया गया। अमित तुल्सियान ने बताया इतने दिनों में तृणमूल में बस औपचारिकता पुरी कर रहा था पर दिल मे कमल था और इस दिन का बेसब्री से इंतजार था।
मैं मन से लोगों को सेवा करुंगा और वार्ड मे एक नयी ऊर्जा के साथ संगठन को बढाने का कार्य करुंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *