ASANSOL

DSP में गैस रिसाव, 10 श्रमिक अस्वस्थ

बंगाल मिरर दुर्गापुर: Steel authority of India limited के दुर्गापुर स्टील प्लांट DSP में गैस रिसाव के चपेट में आने से 10 श्रमिक अस्वस्थ हो गए। शुक्रवार की रात इस घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई अस्वस्थ श्रमिकों को इलाज के लिए दुर्गापुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापुर स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में गैस लीक हुआ था जिसके कारण ठेका श्रमिक मेघनाथ मंडल, राजेंद्र कुमार राय, धीरज प्रताप सिंह, मोहम्मद के खान, एस राऊत, प्रताप चंद्र पांडे, संतोष गोप कौशिक सहा, सकलदीप पासवान, पी सरकार आदि अस्वस्थ हो गए। यूनियनों द्वारा घटना के लिए प्रबंधन पर आरोप लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *