BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKAR

शिक्षकों का ईसीएल मुख्यालय पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के सहयोग से कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के बैनर तले ईसीएल के अनुदान पर चलने वाले स्कूलों के शिक्षकों ने शुक्रवार को अनुदान की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर सांकतोड़िया स्थित ईसीएल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

विभिन्न एरिया से आए शिक्षक डिसरगढ़ स्थित ईसीएल स्टेडियम में एकत्रित हो जुलूस लेकर ईसीएल मुख्यालय पहुंचे,

मौके पर शिक्षक मोर्चा के सचिव एचके पांडेय ने कहा कि कोल इंडिया के दिशा निर्देश के मुताबिक राज्य सरकार जितना अपने शिक्षकों को देती है उतना वेतन देने की मांग शिक्षक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन को कई बार कहा गया लेकिन वह आंखें बंद किए हुए है।

मात्र पांच से सात हजार रुपए प्रति शिक्षक देकर इतिश्री कर रहा है। कहा कि फिलहाल 162 स्कूलों में 450 शिक्षक कार्यरत हैं। टेरी के प्रस्ताव पर 44 स्कूलों को बंद कर दिया गया था। जबकि संस्तुति में कहा गया है कि जिन विद्यालयों को बंद किया गया है और उनमें अब भी शिक्षक पढ़ाने आ रहे हैं, उन सभी शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाए।

लेकिन ईसीएल प्रबंधन ने ऐसे फिलहाल 33 स्कूलों को बंद कर रखा है। इससे 150 शिक्षक भूखमरी के कगार पर हैं। पूर्व में यह संख्या 44 थी। बाद में 11 स्कूलों को फिर से मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि पहले स्कूल कमेटियों में ईसीएल के ऑफिसर हुआ करते थे। उन्हीं लोगों ने शिक्षकों को रखा था। आज भी प्रतिवर्ष स्कूलों का ऑडिट करवाया जाता है। लेकिन हमें प्राइवेट किया जा रहा है। कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।

इस संबंध में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के आसनसोल सांगठनिक जिला अध्यक्ष सत्यजीत अधिकारी ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि ये लोग उनके पास गए थे। उनकी मांगें जायज है। केंद्र से सीएसआर का फंड आता है। लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *