ASANSOL-BURNPUR

CBI का डर दिखा ISP कर्मी को लूटा

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल।म के हीरापुर थानां अंतर्गत न्यू टाउन इलाके में CBI का डर दिखा ISP कर्मी को लूटा । हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति न्यूटाउन 8 नंबर रोड इलाके में पहुंचा। वहा एक घर में जाकर कहा कि उनके घर पर दस मिनट में सीबीआई का छापा पड़ने वाले है। यह घर से सेल आईएसपी के कर्मी मोतीलाल माझी का है। वह उस समय घर पर नहीं था।

फगने उसके परिजनों से कहा कि घर के सभी गहने, नकदी और जरूरी दस्तावेज वहां से जल्दी हटा दे। जैसे हि घर की महिला ने घर के जेवर और नकदी अपन छोटे बेटे के साथ पड़ोस में भेजा। उनसे ठग ने सारा नकदी लेकर वहाँ से फरार हो गया।घटना की शिकायत मिलने के बाद हीरापुर थानां पुलिस ममले की जांच कर रही है।

ठगी का शिकार माझी परिवार photo by md GUFRAN

Leave a Reply