जो विरोध कर रहे हैं, वह भी साथ आएंगे : सायोनी घोष
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सह अभिनेत्री सायोनी घोष रविवार को आसनसोल जीटी रोड स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय पहुंची।विधायक तापस बनर्जी तथा प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू ने सायोनी घोष का स्वागत किया।
इसके बाद पत्रकारों से सायोनी घोष ने कहा कि राजनीति में नई हूं, लेकिन दीदी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उससे जिम्मेदारी बढ़ गई है। यहां आने के बाद जिस तरह से वरिष्ठ नेतृत्व का सहयोग मिल रहा है, उससे अच्छा लग रहा है। यहां मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। अपना शत प्रतिशत प्रयास करुंगी।
कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा उनका विरोध किये जाने के सवाल पर कहा कि जो लोग भी नाराज हैं या विरोध कर रहे हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि वह लोग भी जल्द साथ देंगे। उनके पुराने ट्वीट को लेकर हुए विवाद पर कहा कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं है, इसलिए उनके पांच-छह साल पुराने विवाद को उछाल रही है। वह पेट्रोल, डीजल, महंगाई पर क्यों नहीं बोलते हैं। कहा कि यहां दस साल से टीएमसी के विधायक हैं। जिससे उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। वहीं वर्तमान समय में लड़ाई भी कठिन है। वह अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगी। इस मौके पर युवा टीएमसी प्रदेश महासचिव बबीता दास, अबू कौनेन आदि मौजूद थे