ASANSOLKULTI-BARAKAR

नारी सम्मान समारोह का कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा आयोजन

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वाराअंतराष्ट्रीय महिला दिवश के अवसर पर बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित मैथन होटल के सभागार में सोमवार को नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में बिशिष्ट योगदान के लिए पश्चिम बर्दवान जिला के 21 महिला एवम महिलाओ के बिकाश के लिए कार्य कर रही 21 समाजसेवी संगठनों को नारी सम्मान अवार्ड 2021 देकर सम्मानित किया गया ।

21 महिलाओ समेत समाज सेवा के क्षेत्र में बिशिष्ट योगदान देने वाली समाजसेवी महिला संगठनों को सम्मानित किया

नारी सम्मान समारोह का उद्घाटन महिलाओ द्वारा संजुक्त रूप से फीता काटकर एवम दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया । समारोह में कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा 21 महिलाओ समेत समाज सेवा के क्षेत्र में बिशिष्ट योगदान देने वाली समाजसेवी महिला संगठनों को सम्मानित किया गया ।जिनमे आसनसोल मारवाड़ी महिला समित्ति, स्पेशल रेवेन्यू अधिकारी मंजू कांजीलाल ,आनंद क्योर एण्ड केयर की निदेशक दीप माला मेहता, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन नियामतपुर शाखा , 

संरक्षिका वेलफ़ेयर एक्टिविटी सेंटर सीआईएसएफ यूनिट कुल्टी, कोलकाता रानी बिड़ला कालेज की हिंदी बिभाग की प्रोफेसर डॉ पुष्पा तिवारी, ला कालेज की प्रोफेसर डॉ स्वाति सिन्हा, बराकर मारवाड़ी महिला समित्ति , नेशनल ह्यूमन राइट शोसल जस्टिस कमीशन महिला सेल, सख़ी क्लब बराकर, सेल रॉइट्स की महिला प्रबंधक शिल्पा ठाकुर , महिला भक्त मंडल कुल्टी, नियामतपुर रोशन एजुकेशन एण्ड वेलफ़ेयर सोसाइटी, आसनसोल की समाजसेविका श्रीमती निर्मला भारती, कुल्टी ब्लॉक नागरिक कमेटी महिला सेल , सहित कुल्टी की सुनीता शर्मा को नारी सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण के मुद्दे और चुनौतियां एवम 21 वीं सदी की दुनिया में महिलाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया । साथ ही गीत संगीत एवम सांस्क़ृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के निरंजन अग्रवाल , डॉ ममता मिश्रा, रवि शंकर चौबे, आशा अग्रवाल, डॉ ममता मिश्रा , मंजीत सिंह, सुरजीत कौर, किरण प्रसाद, रिंकू चौबे, शारदा मंगराज, विस्वजीत मंगराज, सुमन कुमार मिश्रा, अपर्णा मुखर्जी , संगीता चौबे, साइना एवम सोबरा, बिभा श्रीवास्तव , तिथि सेन सहित संस्था की शिक्षिकाएं बीशेष रूप से मौजूद थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *