कुल्टी में तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की सभा
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी विधानसभा के अंतर्गत एल सी मोड़ के पास हिंदी भाषा भाषी संग दीदी के बैनर तले और तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की सहभागिता से एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज यादव प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सिंटू भूईया प्रकोष्ठ के महासचिव मुकेश झा ब्लॉक प्रेसिडेंट प्रेमनाथ साव महेश्वर मुखर्जी बाबन मुखर्जी सुबोध चक्रवर्ती राजेश साव रजिया खान गुरविंदर सिंह। मंच का संचालन जतिन गुप्ता ने किया।
विधायक उज्जवल चटर्जी ने कहा कि बंगाल के लोग हमेशा मिल जुल कर रहना चाहते हैं लेकिन कुछ बाहरी लोग इसमें खलल डाल रही है लोगों को बोला जा रहा है तुम हिंदू हो तुम मुस्लिम हो। हमारी सरकार ने 72 प्रकल्प दिए जो सभी के लिए है उनमें कोई भेदभाव नहीं यह प्रकल्प सभी के लिए है। बीजेपी वाले प्रचार कर रहे हैं कि बंगाल में कोई काम नहीं हुआ है मैं आपसे पूछना चाहता हूं आपका कौन सा काम रुका हुआ है जितना काम 40 सालों में नहीं हुआ था वहीं 10 सालों में हुआ है। उन्होंने लोगों से कहा कि जब आप वोट देने जाए तो अपनी आत्मा की आवाज सुने। और आत्मा कभी झूठ नहीं बोलती उनका कनेक्शन ईश्वर से होता है इसलिए बहकावे में ना आकर दीदी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं।