महिला तृणमूल के कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
भाजपा-कांग्रेस ने साधा निशाना
बंगाल मिरर, आसनसोल : महिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज को अपमान करने का आरोप लगा। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस ने टीएमसी पर निशाना साधा है. फिलहाल महिला टीएमसी की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। कुछ महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह गलती अनजाने में हुई है, इसे बेवजह राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है
कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुइतंडी ने कहा कि महिला टीएमसी के नेत्री शिक्षिका रह चुकी है. वह एक पूर्व पार्षद है. इस तरह की घटना शर्मनाक है. इनलोगों को पता नहीं है कि राष्ट्रीय ध्वज कैसा है. तो यह जनता के लिए क्या काम करेंगे। सार्वजनिक तौर पर इस तरह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान लज्जाजनक है.
तृणमूल कांग्रेस ने महिला दिवस पर तिरंगा का किया गया अपमान:जिशान कुरैशी
वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम बर्धमान जिला उपाध्यक्ष जिशान कुरैशी ने कहाँ की हाटन रोड के पास पश्चिम बर्दवान जिला के महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष अल्पना बनर्जी के नेतृत्व में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था जिसमे कई कार्यक्रम किया गया था जहाँ तृणमूल वाले देश का झंडा का अपमान करते रहे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीच सड़क पर तिरंगा का अपमान करना घोर निंदा है कभी तृणमूल वाले भगवान का अपमान करता है तो कभी देश का।