ASANSOLPOLL 2021

जिले में 450 महिला बूथ, आधी आबादी से अधिक मतदान की अपील

बंगाल मिरर, आसनसोल : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला अधिकारी पुर्णेंदु माजी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बताया कि जिले में 450 महिला बूथ रहेंगे। जहां मतदान अधिकारी से लेकर कर्मी सभी महिलायें होंगी।

  उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी पुर्णेंदु माजी ने कहा कि महिलाओं के कारण घर, समाज तथा संसार सुंदर होता है। जीवन में दुख आने के बाद संघर्ष कर आगे आने वाले लोग ही जीवन में सफलता अर्जित कर पाते है। महिलाओं को समान अधिकार एक दिन में नहीं मिल सकता है। उसी तरह साल में एक दिन महिला दिवस नहीं हर दिन महिला दिवस मनाना चाहिए ताकि महिलाओं को उचित सम्मान मिले जिसकी वे हकदार हैं।  

जिले में 450 महिला बूथ

मौके पर अतिरिक्त जिला अधिकारी (सामान्य) डॉ. अभिजीत शेवाले, अतिरिक्त जिला अधिकारी (शिक्षा) हुमांयू विश्वास, अतिरिक्त जिला अधिकारी (एलआर) अप्रतीम घोष, अतिरिक्त जिला अधिकारी जिला परिषद शुभेंदु बसु, ग्रामीण विकास अधिकारी तमजीत चक्रवर्ती, डिप्टी सीएमओएच डॉ. अनुराधा दे, केएनयू की डिप्टी रजिस्ट्रार चैताली दत्त के अलावा व्यापक संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।


डीएम के नेतृत्व में मतदान करने की ली शपथ

जिला अधिकारी पुर्णेंदु माजी ने स्टीलमैन को दिखाते हुए कहा कि जिला का हर मतदाता स्टीलमैन की तरह शक्तिशाली है। निडर होकर अपना मतदान अवश्य करें। स्टीलमैन ने जिला अधिकारी को कलम भेंट की। इसके बाद जिला अधिकारी ने मतदान करने की सूची पर हस्ताक्षर कर मतदान करने की शपथ ली। सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपना हस्ताक्षर कर मतदान करने की शपथ ली। जिला अधिकारी ने कहा कि जिला में मतदान 100 फीसदी होना चाहिए। अपना मतदान कर बेहतर काम करने वाले प्रार्थी को चुनने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने भी मतदान की शपथ ली। 

Leave a Reply