नंदीग्राम घटना के विरोध में पूरे जिले में प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हुए हमले के खिलाफ पूरे राज्य के साथ पश्चिम बर्दवान के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। आसनसोल का डाउनलोड मोड़ पर राजू आहलूवालिया के नेतृत्व में टायर जलाकर विरोध जताया गया। रेलपार में युवा तृणमूल के शाहनवाज खान मोहम्मद इश्तियाक अख्तर के नेतृत्व में पुतला फूंक कर विरोध जताया गया।
बर्नपुर में शिक्षकों ने जताया विरोध
आज बर्नपुर तृणमूल पार्टी ऑफिस, शिव स्थान, से वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति, वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राइमरी शिक्षक समिति और तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से ममता बनर्जी के ऊपर बीजेपी के गुंडों के द्वारा हमला करने के प्रतिवाद में एक जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस पार्टी ऑफिस से शुरू होकर बस स्टैंड के पास विवेकानंद मूर्ति के पास जाकर समाप्त हुआ।
वहां पर टायर जलाकर तृणमूल समर्थक लोगों ने प्रतिवाद जनाया तथा छोटी सी सभा करके सभा का अंत किया। इस धिक्कार जुलूस में मुख्य रूप से उपस्थित थे तृणमूल युवा के ब्लॉक प्रेसिडेंट अमित सेन माध्यमिक शिक्षक संगठन के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राजीव मुखर्जी प्राइमरी के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट हिमाद्री शेखर पात्रा दीपेंदु शाहा मुकेश झा सौम्यदीप घोष श्रीकांत दास आतनु दत्ता इत्यादि।