ASANSOLDURGAPURRANIGANJ-JAMURIA

INDIGO की गोवा, अमृतसर चंडीगढ़ के लिए दुर्गापुर से फ्लाइट

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: INDIGO की गोवा, अमृतसर चंडीगढ़ के लिए दुर्गापुर से फ्लाइट। शिल्पांचलवासियों के लिए अच्छी खबर है अब दुर्गापुर से गोवा चंडीगढ़ और अमृतसर के लिए अभी फ्लाइट मिलेगी आगामी 22 अप्रैल से इंडिगो अंडल एयरपोर्ट से इन जगहों के लिए कनेक्टिंग सेवा शुरू करने जा रही है।

22 अप्रैल से झंडिगो की सेवा गोवा – चंडीगढ़ के अलावा अमृतसर के लिए रोजाना फ्लाइट सेवा मिलेगी। अब दुर्गापुर मुंबई, चेन्नई , हैदराबाद , दिल्ली , मुंबई के साथ गोवा, चंडीगढ म, अमृतसर के लिए विमान भी जुड़ जाएगा ।

INDIGO की गोवा, अमृतसर चंडीगढ़ के लिए दुर्गापुर से फ्लाइट की खबर से शिल्पांचलवासियों में खुशी की लहर है।शिल्पांचल के व्यवसायिक संगठनों की ओर से अजय खेतान, रवि मित्तल, सुब्रत दत्ता, जगदीश बागड़ी, नरेश अग्रवाल, शंभूनाथ झा, विनोद गुप्ता, संदीप भालोटिया, सचिन बालोदिया, गुरविंदर सिंह, सतपाल सिंह कीर आदि ने इसका स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *