Breaking : भाजपा नेता राजू झा गिरफ्तार
16 साल पुराने मामले में फर्जी पेशी पर निकला था वारंट
राजू झा ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : Breaking : कोयला कारोबारी रहे भाजपा नेता राजू झा गिरफ्तार। दुर्गापुर निवासी राजेश झा उर्फ राजू झा ने सोमवार को बांकुड़ा कोर्ट में सरेंडर किया। जहां उनकी जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी उन्हें 14 दिनों के लिए बांकुड़ा जेल भेज दिया गया।



2005 में बांकुड़ा के मेजिया थाने में राजू झा के खिलाफ कोयला चोरी का मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में राजू झा के नाम पर अन्य कोई कोर्ट में हाजिर हुआ था। इस फर्जी पेशी को कोर्ट ने पकड़ लिया था जिसके बाद कोर्ट ने राजू झा का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था।

वाममोर्चा के शासनकाल में उन पर सिलपंचल में अवैध कोयला कारोबार संचालित करने का आरोप है वहीं तृणमूल सरकार आने के बाद उन पर विभिन्न मामले भी दर्ज हुए वह पिछले वर्ष 21 दिसंबर को भाजपा के योगदान मेले में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे। जिसके बाद से भाजपा में सक्रियता बढ़ गयी। यहां तक विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की चर्चा भी थी।