ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANBihar-Up-JharkhandCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARNationalPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

India Coronavirus News : कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में 76 हजार से अधिक मामले, जिले में एक और की मौत

बंगाल मिरर, विशेष संवादददाता ः देश में कोरोना के मामलों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं, बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में 76,664 संक्रमित मामले पाये गये हैं। वहीं 64,475 संक्रमित स्वस्थ हुए तथा 1018 संक्रमितों की मौत हुयी है। देश में कुल 34 लाख 61 हजार 240 कोरोना के मामले अब तक सामने आ चुके हैं। इसमें से 26 लाख 47 हजार 538 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 7 लाख 50 हजार 411 संक्रमित सक्रिय हैं। वहीं 62 हजार 713 की मौत हो चुकी है। देश के 10 राज्यों में एक लाख से अधिक संक्रमित पाये गये है। इसमें महाराष्ट्र में 7 लाख से अधिक, तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश में 4 लाख से अधिक, कर्नाटक में 3 लाख से, उत्तर प्रदेश में 2 लाख से, दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल में डेढ़ लाख से अधिक संक्रमित पाये गये हैं। देश में अब तक 3 करोड़ 94 लाख से अधिक टेस्ट किये जा चुके हैं। देश भर में कोरोना संक्रमित की संख्या, जांच की जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक कर पा सकते हैं( https://www.covid19india.org/)

wb corona bulletin source: wb health
पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंची

पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख पार कर चुकी हैं। हालांकि इसमें से एक लाख 24 हजार 332 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 2982 संक्रमित पाये गये। वहीं 3286 संक्रमित स्वस्थ हुए। जबकि 56 संक्रमितों की मौत हो गयी। अब तक राज्य में कुल 3073 मौत हो चुकी है। वहीं 26 हजार से अधिक मामले सक्रिय हैं। राज्य में सरकार द्वारा प्रत्येक दिन बुलेटिन जारी किया जाता है कि जिस आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं, यहां आपको कोरोना संक्रमितों की सारी जानकारी के साथ ही राज्य में सरकारी एवं निजी अस्पताल में उपलब्ध बेड की संख्या, पीपीई किट एवं अन्य सामग्री की उपलब्धता की भी जानकारी मिल जायेगी(https://www.wbhealth.gov.in/pages/corona/bulletin)

पश्चिम बर्द्धमान में कोरोना ली एक और जान, 2527 संक्रमित हुए स्वस्थ

पश्चिम बर्द्धमान जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक और मौत हो गयी। वहीं जिले में 84 संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3425 पहुंच गयी। हालांकि जिले में 112 संक्रमित स्वस्थ भी हुए, जिससे स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 2527 पहुंच चुकी है। वहीं एक औऱ मौत के बाद जिले में मरनेवालों की कुल संख्या 27 हो गयी है। वहीं जिले में 871 संक्रमित अभी भी सक्रिय हैं। पश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना की बढ़ती संख्या पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चिंता जता चुकी हैं।

दुनिया भर में कोरोना का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें (https://www.worldometers.info/coronavirus/)

Leave a Reply