भाजपा के एक-एक नेता की पोल खोली जाएगी : दासू
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 38 स्थित कालीपहाड़ी में तृणमूल कांग्रेस द्वारा बैठक की गई। बैठक में यह तय हुआ कि भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ से आम लोगों को अवगत कराया जाएगा। तृणमूल नेताओं ने तय किया भाजपा के एक-एक नेता की पोल खोली जाएगी। बताया जाएगा की भाजपा को कैसे लोग पसंद आते हैं। इस दौरान प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासू चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, टीएमसी नेता बादल मिश्रा, अमित रूद्र, युवा टीएमसी जिला सचिव प्रमोद सिंह, मनोज हाजरा, पूर्व पार्षद सुकुल हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।
प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासू ने कहा कि जनता को बताया जाएगा कि भाजपा शासित राज्यों की हालत कितनी खराब है। पड़ोस के झारखंड में 5 साल तक भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार थी, अगर वहां इतना ही सब कुछ अच्छा था। वहा सांप काटने पर झारखंड के लोग इलाज कराने के लिए आसनसोल के सरकारी अस्पताल में क्यों आते ? शिवदासन बोले बंगाल से लगे झारखंड के किसी भी मार्ग पर चले जाइए समझ आ जाएगा पिछले 5 साल में भाजपा ने इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए क्या काम किया है? झारखंड में भाजपा सरकार थी तो मोदी से लेकर अमित शाह तक कहते थे विकास देखना है? तो झारखंड जाइए। चुनौती देते हैं कि दिखाइए कि कहां पर क्या काम हुआ है?