ASANSOLBengali NewsKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

बीजेपी प्रार्थी घोषणा के बाद जगह-जगह प्रदर्शन, कार्यालय पर जड़ा ताला

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्दवान के भाजपा प्रत्याशी के नामों की घोषणा होते ही पांडवेश्वर रानीगंज दुर्गापुर पुर्व मे भाजपा कर्मीयो द्वारा तीव्र विरोध कीया जा रहा है । दुर्गापुर पुर्व मे कर्नल दीप्तांशु चौधरी के नाम की घोषणा होते ही दुर्गापुर के 31 नंबर वार्ड अन्तर्गत मुख्य कार्यालय के समक्ष भाजपा कर्मीयो ने जमकर विरोध प्रदर्शन कीया । उनकी मांग थी कि इस क्षेत्र के अमिताभ बैनर्जी को ही प्रत्याशी बनाना होगा । भाजपा कर्मीयों ने पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष लखन घोरूई का घेराव कर विक्षोभ दिखाया । साथ ही कर्नेल दीप्तांशु चौधरी के खिलाफ नारेबाजी भी कि ।इनका कहना था कि दुर्गापुर पुर्व से अमिताभ बैनर्जी को ही प्रत्याशी बनाना होगा वरना वह निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन करेंगे । लखन घोरूई ने केंद्रीय नेतृत्व को सारी बाते बताने की बात कही

रानीगंज से भाजपा द्वारा ड बिजन मुखर्जी कै नाम की घोषणा होते ही रानीगंज मे भाजपा के कुछ समर्थको ने रानीगंज मे बने दल के विधानसभा कार्यालय मे ताला लगा दिया । भाजपा के एक पक्ष के समर्थको का कहना है कि वह बिजन मुखर्जी को बतौर प्रत्याशी नही मानते वहीं अन्य पक्ष का कहना है कि वही भाजपा के प्रत्याशी है । ड बिजन मुखर्जी कै विरोधीयो का आरोप था कि उन्होंने टी एम सी के लिए वोट मांगा था । इस संदर्भ मे जब हमारे संवाददाता ने ड बिजन मुखर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी टी एम सी का समर्थन नही कीया । वह दिलीप घोष के हाथों से भाजपा का दामन थामा था । इसके पीछे वजह मोदी और अमित शाह के विकास के काम थे । हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके किसी काम से भाजपा कर्मीयो को दुख पंहुचा है तो वह माफी चाहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *