ASANSOL

SAIL ISP में 30 हजार करोड़ का निवेश : मनोज तिवारी

मनोज तिवारी और मनीष कश्यप ने रानीगंज में किया रोड शो

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Manoj Tiwari And Manish Kashyap In Asansol ) भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के सांसद एवं भोजपुरी गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी एवं प्रसिद्ध युटुबर भाजपा नेता मनीष कश्यप आसनसोल आए हैं आज उन्होंने आसनसोल के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि यह देश का चुनाव है इसमें आपको तय करना है कि देश मजबूत हाथों में रहेगा कि मजबूर हाथों में इस बार 40 पर करने में आसनसोल की भी बड़ी भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विरोधी सिर्फमोदी को रोकना चाहते हैं क्योंकि मोदी भ्रष्टाचार, आतंकवाद को रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है सनातन की रक्षा की लड़ाई है केंद्र  सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई इस मौके पर भाजपा दिल्ली के नीलकांत बक्शी, विधायक डॉ अजय पोद्दार जिला अध्यक्षबप्पा चटर्जी आदि उपस्थित थे ।

बीजेपी नेता ने कहा कि बर्नपुर के IISCO या SAIL ISP में 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है. आसनसोल के लोगों की सुविधा के लिए कुमारपुर में जीटी रोड पर फ्लाईओवर का काम भी जल्द पूरा होने वाला है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के सबके विकास के लिए काम कर रही है. देश की मुस्लिम महिलाओं का भी बीजेपी पर भरोसा बढ़ा है. इस दिन मनोज तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया कुमार पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस उम्मीदवार बनाये जाने के कारण उनके अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है. वहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं. वहां के नेता और कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गतिविधियों से नाराज हैं. इसलिए कन्हैया कुमार के नामांकन में सिर्फ आठ लोग ही पहुंचे

Leave a Reply