मलय घटक को तीसरी बार विधायक बनाने का आह्वान
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड के मुंशी बाजार में एक सभा का आयोजन तृणमूल पार्टी के द्वारा किया गया। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे आसनसोल उत्तर विधानसभा की तृणमूल प्रार्थी मलय घटक, अमर चटर्जी, अभिजीत घटक, रॉकेट चटर्जी, पूर्व वार्ड पार्षद उमा श्रॉफ भानु बोस मनोज रजक मुकेश झा बिमल जालान जगदीश शर्मा सिंटू साव और सैकड़ों बाजार की जनता।














सभा में अभिजीत घटक ने कहा कि 10 सालों में ममता बनर्जी की सरकार ने अनेकों काम किए हैं सभी के लिए राशन फ्री कर दिया बच्चों के लिए स्कूल फ्री सभी को मिड-डे-मील दिया जाता है सभी को 10,000 करके टैब खरीदने के लिए दिया। कोरोना काल में यहां के विधायक सभी को देखने के लिए गए जो जरूरत की चीजें हैं उनको बांटा। लेकिन बीजेपी के लोग दिल्ली में बैठकर सो रहे थे कोई खोज खबर नहीं थी।
उन्होंने मलय घटक को लगातार तीसरी बार विधायक बनाने का आह्वान किया।
मलय घटक ने सभा में कहा कि हम से जो बन पड़ा आसनसोल की उन्नति और विकास के लिए सब कुछ किया। लेकिन बीजेपी वाले ताली और थाली पिटवाते रह गए। वार्ड नंबर 44और बाजार के क्षेत्रों में भी बहुत काम किया गया है। झूठ बोलकर कोई भी वोट आपसे नहीं मांगूंगा। ममता बनर्जी की सरकार रोटी कपड़ा और मकान देने वाली सरकार है।
आसनसोल में यूनिवर्सिटी हिंदी कॉलेज सीबीआई कोर्ट और सरकारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया। 7 साल के बीजेपी के शासन को आप लोगों ने देख लिया जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां के बारे में भी पता लगा लीजिए उसके बाद वोट देने का निर्णय लीजिए।

