गुरुदास चटर्जी की याद में 33 ने किया रक्तदान
बंगाल मिरर, साबिर अली,कुल्टी- बराकर के स्वर्गीय गुरुदास चटर्जी की याद में शनिवार को निरसा स्थित गुरुदास चटर्जी भवन में एक दिवशीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 33 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
कुल्टी युथ फॉर्म के सहयोग से इस रक्त दान शिविर में तुषार मुखर्जी एव आसनसोल जिला अस्पताल के एमओआईसी डॉ संजीत चटर्जी मुख्य रूप से शामिल थे। रक्त को आसनसोल जिला ब्लड बैंक को सुपुर्द किया गया। इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में स्वर्गीय गुरुदास चटर्जी के समर्थकों एव स्थानीय युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुवे डॉ संजीत चटर्जी ने बताया कि रक्त दान महादान है। इस लिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ना जाने आपके एक यूनिट रक्त से किसकी जान बच जाए। बिना डरे रक्त का दान कीजिये। इससे आपके शरीर मे नया रक्त का निर्माण होता है।