ASANSOL

एडीपीसी के 6 समेत राज्य में 78 एसआई इंस्पेक्टर बने

बंगाल मिरर, आसनसोल: राज्य पुलिस में 78 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन दिया गया है । इसमें आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आधा दर्जन सब इंस्पेक्टरों की भी इंस्पेकटर के पद पर प्रोन्नति हुयी है ।इसमें कई थानेदार भी शामिल है। अंडाल के थानेदार पार्थ घोष ट्रैफिक इंस्पेक्टर पूर्व बर्द्धमान, दक्षिण थाना प्रभारी अनिंद्य दे को पूर्व बर्द्धमान डीईबी इंस्पेक्टर प्रभारी, जामुड़िया थाना प्रभारी सुब्र त कुमार घोष को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में इंस्पेक्टर , बाराबनी थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल को ट्रैफिक इंस्पेक्टर बारासात, अनिर्बाण बसु को इंस्पेक्टर डीईबी पश्चिम मिदनापुर तथा शंपा बोस को इंस्पेक्टर एसबी आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस में ही बनाया गया है।।

Leave a Reply