Breaking : खदान में चाल गिरी, मजदूर की मौत
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : आसनसोल शहर के हीरापुर थानान्तर्गत नरसमुदा कोयला खदान के अंदर हुए कोयला का चट्टान धंसने के बाद वहां कार्य कर रहे मोहम्मद सफीक नामक एक कोयला कर्मी की मौत हो गई। बताया जाता है कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के इस खदान के अंदर जब सफीक समेत अन्य कोयला कर्मी काम कर रहे थे उसी दौरान अचानक से कोयला का चाल (चट्टान) उनके ऊपर आ गिरा। इस हादसे में मोहम्मद सफीक की मौत हो गई। इस घटना के बाद ईसीएल प्रबंधन द्वारा मृतक कोयला कर्मी का शव निकाल कर मामलें की जांच की जा रही है।