रेलपार में जमीन विवाद में हमला, तनाव
बंगाल मिरर ,आसनसोल : रविवार की सुबह आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार बाबू तलाब इलाका में जमीन विवाद को केंद्र दो गुटों में हुई मारपीट से स्थिति तनावपूर्ण हो गई इस दौरान धारदार हथियार से हमले में मोहम्मद जलील गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे उनका सर एवं हाथ में गहरी चोट आयी। परिजनों ने उसे आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
इस मौके पर मोहम्मद जलील के पुत्र मोहम्मद जमील ने कहां की है जमीन मामला बीते 5 सालों से चल रहा है। बहुत बार शिकायत करने के बाद भी दूसरे लोग जमीन पर जोर जबरदस्ती काम कर रहे है। शिकायत करने के बाद भी मसला का हल नहीं हुआ है। राजू, मैनेजर, आरजू, बबलू ने रविवार की सुबह जब सामान लाने घर से निकले थे, इनलोगों ने पीछे से धारदार हथियार से उनके सर पर हाथ पर हमला किया। सर एवं हाथ में गंभीर चोट आई हैं।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर थाना पुलिस में शिकायत की गई है। हमारे पूरे परिवार पर जान का खतरा है। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस प्रशासन को इस विषय पर गंभीरता से पहल करनी होगी। घटना के बाद इलाके में तनाव पूर्ण माहौल है