ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

डॉ चंद्रशेखर दत्ता टॉप टेन टीचर ऑफ द ईयर 2021अवार्ड से सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल: डॉ चंद्रशेखर दत्ता प्रसिद्ध शिक्षाविद्, समाजसेवी, मानवाधिकार सह आर० टी० आई० एक्टिविस्ट को हॉलीडे इन, पांच सितारा होटल जयपुर में NEBA अवार्ड्स के द्वारा भारतवर्ष में “टॉप टेन टीचर ऑफ द ईयर 2021” के अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कैबिनेट मिनिस्टर ट्रांसपोर्ट और सैनिक कल्याण विभाग; डॉ रविकांत गुप्ता, डायरेक्टर मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर; श्री अक्षय जैन, डायरेक्टर AMITY विश्वविद्यालय जयपुर; डॉ रोशन लाल रैना, वाइस चांसलर जे० के० लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय; श्री के ०एम० दुरिया, रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय एवम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

डॉ दत्ता बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर में जन्में व पले- बढ़े हैं। उन्हें भिन्न भिन्न संस्थानों में यथा रेल भर्ती बोर्ड, नवोदय विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे इंटर महाविद्यालय तथा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं अन्य उच्चतर शिक्षा बोर्ड में कार्य करने का करीब पच्चीस वर्षों का अनुभव है। डॉ दत्ता फिलहाल डी० वी० बॉयज (हिंदी मीडियम) चिरेका चित्तरंजन में कार्यरत है। वे अपने प्रखर, जुझारू स्वभाव, ईमानदारी और सख्त मिजाज़ी के लिए प्रसिद्ध है। डॉ दत्ता राइट टू इनफॉर्मेशन के बंगाल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी सुशोभित है तथा अखिल भारतीय रेल शिक्षक महासंघ के नेशनल चेयरमैन भी है। छात्र छात्राओं के बीच उनका बहुत क्रेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *