चेलीडान्गा में फिर भिड़े भाजपा तृणमूल कार्यकर्ता
बंगाल मिरर, आसनसोल: चेलीडान्गा में फिर भिड़े भाजपा तृणमूल कार्यकर्ता। एक दूसरे पर लगाया मारपीट करने का आरोप। सूचना पाकर पहुंचे अभिजीत घटक एवं पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को किया नियंत्रित।दीवार लेखन को लेकर विवाद हुआ था। तब खबर पाकर भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु मुखर्जी वहां पहुंचे थे।
वहीं सोमवार शाम को फिर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता दीवार लेखन को लेकर भिड़ गये। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दोनों ही दल एक-दूसरेके खिलाफ बिना अनुमति दीवार लेखन का आरोप लगा रहे हैं। अभिजीत घटक ने कहा कि बाहर से गुंडे आकर इलाके में अशांति फैलाने की साजिश कर रहे हैं। वहीं भाजपा के विनोद दुबे ने कहा कि टीएमसी के गुंडे उन्हें दीवार लेखन में बाधा दे रहे थे।