COVID 19HealthLatestNational

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया

 एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को टीका

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता,  कोरोना के बढ़ते मामले के बीच  वैक्सीनेशन को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 1 अप्रैल से देश में वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जाएगा. एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा. लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए 45 साल से ऊपर के व्यक्ति को डॉक्टर का सर्टिफिकेट लाने की जरूरत नहीं है. 45 से ऊपर उम्र है. तो उसे वैक्सीन मिलेगी. इसके अलावा दूसरा फैसला यह लिया गया है कि जो वैक्सीन के दरम्यान 4 से 6 सप्ताह का गैप था, उसे अब वैज्ञानिकों ने पाया है कि कोविशील्ड का डोज चार से आठ सप्ताह तक लेना फायदेमंद है. 

इसलिए  जो भी 45 से ऊपर है. वह अपना नाम रजिस्टर करें और अपॉइंटमेंट लेकर टीका लगाएं.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमें पता है कि भारत में वैक्सीनेशन अच्छा और तेजी से हो रहा है. आज तक चार करोड़ 83 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इनमें से 80 लाख लोगों को दूसरा डोज मिल चुका है. पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड साढ़े 32 लाख लोगों को डोज दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *