Asansol Jail में इस शख्स को चुनाव तक रहना होगा
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : गौ तस्करी मामले के मुख्य आरोपित इनामुल हक को चुनाव तक Asansol Jail जेल में ही रहना होगा। यानि उसकी जमानत पर फैसला अब नयी सरकार गठन के बाद ही होगा। इनामुल को मंगलवार को आसनसोल के सीबीआई अदालत में पेश किया गया। बचाव पक्ष की ओर से इनामुल को जमानत दिलाने की दलील पेश की गयी। हालांकि कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उसकी जमानत खारिज कर उसे फिर से जेल भेज दिया।



आगामी 6 मई को उसकी सुनवाई सीबीआई की अदालत में फिर होगी। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव होने तक अब इनामुल को जेल में ही रहना पड़ेगा। कोर्ट के स्तर से उसकी लंबी तारीख निर्धारित की गई है। ज्ञात हो कि उक्त मामले पर सीबीआई द्वारा बीते कुछ दिनों पूर्व इनामुल सहित सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल की गई थी। वहीं आरोप पत्र दाखिल होने के कारण इनामुल को जमानत मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार इनामुल हक एवं उसकी पत्नी, संतीश कुमार एवं उनकी पत्नी, इनामुल हक के ससुर, गुलाम मुस्तफा एवं अनरुल सेख के खिलाफ सीबीआई ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। इसके पश्चात उक्त मामले को लेकर इनामुल हक की पत्नी, सतीश कुमार की पत्नी, गुलाम मुस्तफा, अनरुल शेख तथा सतीश कुमार के ससुर ने कुछ दिनों पूर्व सीबीआई कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। हालांकि कोर्ट ने मामले पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए उन पांचों आरोपितों की जमानत मंजूर कर उन्हें जमानत दे दी थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सतीश कुमार फिलहाल पहले से ही जमानत पर बाहर है।