तृणमूल की विदाई का जनता ने लिया संकल्प : नरोत्तम मिश्र
कुल्टी में तृणमूल छोड़ शामिल हुए भाजपा में
बंगाल मिरर, साबिर अली और संजीव यादव, बराकर 24मार्च । कुल्टी विधानसभा भाजपा उमीदवार डाक्टर अजय पोदार के समर्थन में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बराकर सहर में रोड सो करते हुए भाजपा कार्यालय पहुचे रॉड सो के दौरान श्री मिश्रा ने लोगो का अभिवादन करते हुए भाजपा को वोट देने का आग्रह किया इसके पूर्व अग्रसेन भवन में श्री मिश्रा ने लोगो को सम्बोधन करते हुए कहा कि बिधान सभा चुनाव में टीएमसी के सत्ता की बिदाई करने के लिए पश्चिम बंगाल की जनता संकल्प कर रखे है उन्होंने कहाकि ममता की सरकार में कोयला,लोहा तस्कर ,बालू गो तस्करों का माफिया राज यहा चल रहा है ।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कॉग्रेश की जबरन वसूली की राजनीतिक को समाप्त करने के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है
उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि डॉक्टर अजय पोदार को विजय बनावे और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करे वही दूसरी ओर पाटी कार्यलय में कुल्टी के लगभग टीएमसी छोड़ कर 100 से ज्यादा लोगो ने भाजपा का दामन थामा जिसे श्री मिश्रा ने पाटी का झण्डा देकर समानित किया ।
इस मौके पर जिला सचिव केशव पोदार ,कन्वेनर राजेश सिन्हा,सुब्रतो मिश्रा ,महेश सिह,,मण्डल एक अध्यक्ष बबलू पटेल,सुधा देवी ,अमित गोराई ,प्रेम देव दाश ,जोगा मण्डल राजू यादव सहित बराकर के व्यवसाय गन उपस्थित थे जिनमें शंकर शर्मा,बालमुकुंद अग्रवाल,सुभाष जलान पिंटू जीवराजका , सेकड़ो महिलाए सामिल थी