आज घर वापसी करेंगे विक्की चौरसिया
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,पांडेश्वर:पांडेश्वर विधानसभा के हरिपुर निवासी युवा तृणमूल कांग्रेस नेता विक्की चौरसिया के घर वापसी यानी भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है।बुधवार शाम को छोरा 7 नंबर में पांडेश्वर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा विक्की चौरसिया को भाजपा में शामिल कराया जाएगा।
मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव के पूर्व विक्की चौरसिया काफी सक्रिय एव जुझारू युवा भाजपा नेता के तौर पर भाजपा की कर्मसूची का पालन करते हुए सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन भी किया है।वहीं वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पांडेश्वर से तृणमूल कांग्रेस के तत्कालीन विधायक जितेन्द्र तिवारी से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।अब जब जितेन्द्र तिवारी भाजपा में शामिल होने के साथ साथ पांडेश्वर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार बने है तो लाजमी है कि उनके करीबी युवा नेता विक्की चौरसिया भाजपा परिवार में फिर से घर वापसी करेंगें।
सूत्रों के मुताबिक युवा नेता विक्की चौरसिया के भाजपा युवा मोर्चा के नेता एवं समर्थकों के बीच काफी अच्छी गहरी पैठ है।इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी काफी सक्रियता है।ऐसे में चुनाव के माहौल में भाजपा को एक जुझारू युवा नेता के तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा पार्टी में शामिल होने से भाजपा की जडे सांगठनीक तौर पर और भी मजबूत होने की सम्भावना है।