चुनाव आयोग का बड़ा फैसला मीडिया कर्मियों के लिए
बंगाल मिरर, आसनसोल: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला मीडिया कर्मियों के लिए। सरकारी मतदान कर्मचारियों की तरह मीडिया कर्मी भी पोस्टल बैलट से मतदान कर पाएंगे इसके लिए पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया कर्मियों से उनके मतदाता परिचय पत्र की जानकारी मांगी गई है।



चुनाव के दिन पत्रकार लोगो को समाचार कवर करने की दौरान वोट देने में दिक्कत होता है। कुछ पत्रकार वोट दे भी नहीं सकते। पत्रकार त्रिनंजन चटर्जी समेत अन्य पत्रकारो ने पश्चिम बर्धमान के DM को अनुरोध किया था कि कुछ उपाय निकलने के लिये। DM ने कहा था कोशिश किया जायेगा।
सूत्रो के अनुसार इस चुनाव के चौथा चरण से पत्रकार लोगो ने पोस्टल बैलट द्वारा वोट देंगे।
