ELECTION RESULT : आसनसोल बार एसो. अध्यक्ष बने राजेश, वाणी की रिकॉर्ड जीत
यहां भी लहराया भगवा परचम
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: आसनसोल बार एसोसिएशन के चुनाव में भाजप नेता व अधिवक्ता राजेश तिवारी अध्यक्ष निर्वाचित हुए । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रहे प्रणव कुमार दत्ता को कड़े मुकाबले में 8 वोटों से हराया । वहीं इस पद के लिए अन्य उम्मीदवार असीत नायक एक सौमेन मित्रा को भी हार का सामन करना पड़ा । उपाध्यक्ष पद पर अभिजीत कुमार राय एवं सनातन धारा, सचिव में एक बार फिर से वाणी मंडल चुनाव जीत गये हैं ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![ELECTION RESULT](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210325-WA0006-500x500.jpg)
वहीं सहायक सचिव के लिए मनिपदमा बनर्जी एवं सुप्रियो हाजरा चुनाव जीत गये । कोषाध्यक्ष शांतनु बनर्जी एवं ऑडिटर पद के लिए प्रलय चटर्जी चुने गये । जबकि कार्यकारणी सदस्य के लिए अभय गिरि , उज्जवल कांती मंडल, अयन रंजन मुखर्जी , धीरेन चौधरी, एंद्रीला चक्रवर्ती , रीता कवि एव अनूप मुखर्जी ने चुनाव जीता कार्यकारणी सदस्य के लिए कुल 28 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था ।