ASANSOLASANSOL-BURNPUR

कोरोना ने आसनसोल में फिर ली एक जान, वरिष्ठ अधिवक्ता की पत्नी की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में कोरोना ने फिर एक जान ने ली है।  बुधवार को आसनसोल अदालत के एक वरिष्ठ अधिवक्ता की 61 वर्षीया पत्नी की मृत्यु कोरोना संक्रमित होने से हो गई। वहीं अधिवक्ता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल सूत्रों के अनुसार डाली लॉज इलाके के निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता की पत्नी चिकित्सा के लिए चेन्नई गयी थी।चेन्नई से वापस आसनसोल आने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने से एक स्थानीय चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने उसे कोरोना जांच के लिए कहा गया।

उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे दुर्गापुर के सनका अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी। उसे जिला वापस जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि दस दिन पहले हीरापुर के रिवरसाइड क्षेत्र के एक रिटायर्ड इस्को कर्मी की मौत कोरोना संक्रमित होने से हुई थी। बीते 10 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमित महिला सहित दो की मौत से शिल्पांचल के लोगों में फिर से कोरोना का भय पैदा हो गया है। वहीं पूरे देश के 13 राज्य एवं पश्चिम बंगाल के 17 जिलों में कोरोना अपनी पांव पसार रहा है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक होकर कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करना होगा।

Leave a Reply