टीएमसी नेता का विवादित बयान बना देंगे चार पाकिस्तान
टीएमसी ने पल्ला झाड़ लिया
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के प्रथम चरण के वोटिंग से पहले गुरुवार को टीएमसी के एक स्थानीय नेता शेख आलम ने विवादित बयान दिया . शेख आलम ने कहा कि एक जनसभा के दौरान कहा कि हमारी आबादी महज 30 प्रतिशत हैं और वे 70 फीसदी हैं. 70 फीसदी के समर्थन से अगर वे सत्ता में आएंगे, उन्हेंत शर्मिंदा होना चाहिए.
टीएमसी नेता शेख आलम यहीं नहीं रूकें, उन्होंने आगे कहा कि हमारी मुस्लिम आबादी एक तरफ हो जाए तो हम चार नए पाकिस्ताान बना सकते हैं. फिर ये 70 फीसदी की आबादी कहां जाएगी. वहीं आलम के इस बयान से टीएमसी ने पल्ला झाड़ लिया है.
बीजेपी ने बोला हमला- इधर, शेख आलम के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शौमिक भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी की असली चेहरा अब जनता के सामने आ गई है. लोग टीएमसी के दोहरे राजनीतिक को अच्छे तरीके से जानती है. जनता 2 मई को इनको करारा जवाब देगी.
अमित मालवीय ने किया वीडियो शेयर
वहीं बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष और बंगाल बीजेपी के सहप्रभारी अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट किया है. मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बीरभूम के नानूर स्थित बासा पाड़ा में बुधवार को भाषण देते हुए टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा कि अगर भारत में 30 प्रतिशत मुस्लिम एक साथ आते हैं तो 4 पाकिस्तान बन सकते हैं… उनकी निष्ठाा ममता बनर्जी के प्रति स्पहष्ट4 है… क्या वह उनकी इस बात का समर्थन करती हैं? क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं?