झारखंड सीमा पर विशेष निगरानी, अंतरराज्यीय समन्वय बैठक
बंगाल मिरर, परितोष सान्याल, आसनसोल ः पश्चिम बर्द्धमान जिले में आगामी 26 अप्रैल को होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आसनसोल सर्किट हाउस में झारखंड के सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस आयुक्त सुकेश जैन एवं जिला शासक पूर्णेंदु माजी के नेतृत्व में बैठक की गई।
बैठक के बाद पुलिस आयुक्त सुकेश जैन एवं डीएम पूर्णेंदु माजी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी को लेकर जामताड़ा एवं धनबाद जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसमें दुमका के डीआईजी, धनबाद एवं जामताड़ा के डीसी तथा एसपी, सभी डीएसपी एवं एसचओ शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में 9 नाका प्वाइंट है। चुनाव के पहले सीमा पर किस तरह से चौकसी एवं निगरानी बढ़ाई जायेगी। इसे लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य रूप से सीमा पर नगदी, शराब, हथियारों की तस्करी पर विशेष नजर देने पर जोर दिया गया।