केन्द्रा में टीएमसी को झटका, सैकड़ों समर्थकों ने बदला पाला
बंगाल मिरर, आसनसोल : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के केन्द्रा अंचल में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है । तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देकर पांच पंचायत सदस्य समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक भाजपा में शामिल हो गये। शुक्रवार को नीघा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला नेता अपूर्व हाजरा एवं प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी ने टीएमसी से आये लोगों को भाजपा में शामिल किया।
जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि केन्द्रा के पंचायत सदस्य हारू गोराई, विश्वरूप मुखर्जी, प्रह्लाद साव, गणेश प्रसाद, लखी मेझाईन, अंचल युवा टीएमसी सभापति अज्जमोइन अंसारी, महिला टीएमसी ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता सिंह, युवा नेता विक्की चौरसिया भाजपा में शामिल हुए। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पांडेश्वर की जनता ने भी बदलाव का मन बना लिया है। वहां आतंक एवं गुंडाराज को खात्मे के लिए जनता भाजपा को समर्थन करेगी।
वहीं टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष सह उम्मीदवार नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का कहना है कि इनलोगों के जाने से टीएमसी कोई नुकसान नहीं होगा। यह लोग जनता से जुड़े हुए नहीं थे। गद्दारों को जनता जवाब देगी।