कोरोना को लेकर अलर्ट हुआ सेल आइएसपी, जारी किया निर्देश
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट हुआ सेल आइएसपी, जारी किया निर्देश आइएसपी के उप प्रबंधक(कार्मिक) आशुतोष रंजन ने निर्देश जारी किया है कि कार्यस्थल तथा सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य है। कार्यस्थल, कैंटीन तथा बाजार इलाके में सामाजिक दूर का पालन करें। नियमित रूप से हाथ धोने के साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। समूह में इकट्ठा न हो।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
अति आवश्यक होने पर ही शहर से बाहर जाए। किसी भी कर्मचारी या उनके स्वजन को कोविड के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत बर्नपुर अस्पताल में जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। अन्य राज्यों से आनेवाले कर्मचारी बर्नपुर अस्पताल में कोरोना जांच कराये। जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन में रहें। जो भी कर्मचारी निर्देशों का अनुपालन नहीं करेंगे, उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।