ASANSOL

चुनाव में भाईचारा-शांति बनाये रखें : फिरोज

बंगाल मिरर, आसनसोल : एफके ग्रुप के मैनेजिंग डाइरेक्टर फ़िरोज़ ख़ान एफके ने पश्चिम बर्द्धमान के लोगों से आपस मेंं भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की।  फिरोज खान ने कहा कि पश्चिम बर्द्धमान में 26 अप्रैल को वोट है और सभी पार्टी जोर-शोर से प्रचार कर रहे है। इस दौरान उनके बीच तनाव भी हो रहा है। अपने पसंदीदा प्रार्थी को वोट देने यह जनता का मौलिक अधिकार है.

FIROZ KHAN FK

]
लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। लेकिन चुनाव के दौरान राजनीति के चक्कर मे आपस की भाईचारा और रीलेशन को खराब नही करे. कोई भी पार्टी या कॅंडिडेट के लिए अपना खुद का एक दूसरे से रीलेशन खराब नही करे.उन्होंने कहा कि चुनाव 5 साल में आएगा और जाएगा, प्रार्थी और नेता आते-जाते रहेंगे मगर हम लोगो को ही ज़िंदगी भर एक दूसरे के साथ मिल कर रहना है. हम लोग ही हमेशा एक दूसरे के दुख सुख मे काम आएँगे इसलिए आपस मे एकता, भाईचारा और शांति बनाए रखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *