जितेन्द्र के बयान पर आयोग जायेंगे नरेन्द्र
जेमुआ में भाजपा प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी का प्रचार
बंगाल मिरर, पांडेश्वर : पश्चिम बर्द्धमान जिले में पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट बना हुआ है। रोजाना पांडेश्वर में कुछ न कुछ विवाद सामने आ रहा है। कभी बमबाजी तो कभी तोड़फोड़ कभी राक्षस तो कभी कुछ। अब चुनाव प्रचार के दौरान पांडेश्वर के जेमुआ में भाजपा प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी के बयान को लेकर टीएमसी प्रार्थी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही है। इसके पहले भी चुनाव जीतने के बाद अयोध्य में रामलला के दर्शन कराने के चुनावी वादे को लेकर टीएमसी की शिकायत पर जितेन्द्र तिवारी को आयोग शोकॉज कर चुका है।
जेमुआ में प्रचार के दौरान जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि जब विधायक था तो पंचायत के लोगों को बार-बार कहा कि जनता के लिए बिना स्वार्थ के लिए काम करो। लेकिन वह लोह बिना पैसा के कुछ काम नहीं करना चाहते थे। वहीं जब विधायक के रूप में इलाके के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार न दे पाउं, तो वैसे विधायक या पार्टी में रहकर क्या करता। ऐसा कर सकूं इसलिए भाजपा में आया हूं, ताकि लोगों को केन्द्रीय योजनाओं का लाभ दिला सकूं। इस दौरान ही उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम बहुल गांव के लोग टीएमसी को वोट दे सकते हैं, तो हिन्दू बहुल इलाके के लोग भाजपा को क्यों नहीं ?
उनके इसी बयान पर टीएमसी आपत्ति जताते हुए टीएमसी प्रार्थी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का कहना है कि यहां सांप्रदायिक कार्ड खेला जा रहा है। वह लोग इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे ।