आसनसोल बाजार में तृणमूल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल: आज वार्ड नंबर 44 में नया धर्मशाला के पास तृणमूल पार्टी ऑफिस का उद्घाटन आसनसोल उत्तर विधानसभा के तृणमूल प्रार्थी मलय घटक आर पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ ने सम्मिलित रूप से फीता काटकर किया।




इस अवसर पर मलय घटक ने कहा कि बीजेपी अगर बंगाल के सत्ता पर काबिज हो जाती है तो दुर्गापुर स्टील प्लांट और इस्को बर्नपुर को भी बेच दिया जाएगा। 6 साल के शासन में भारत की जनता बीजेपी से आजिज आ चुकी है। बीजेपी सरकार जनता के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचती वह केवल व्यापारियों के बारे में सोचती है। आज देश का हर चीज बेचा जा रहा है पेट्रोल के दाम गैस के दाम और महंगाई कहां पहुंच गई है देख लीजिए। निर्णय आपको करना है।
उन्होंने बूथ कर्मियों से घर घर जाकर लोगों से मिलने के लिए कहा और ममता बनर्जी के कामों के बारे में बताने को कहा बीजेपी शासित राज्यों में क्या हो रहा है वह भी बताने के लिए कहा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद उमा सराफ ने कहा कि वार्ड के लिए मलय घटक ने काफी कुछ किया है उनको अधिक से अधिक वोट देकर विजय बनाना है और इस वार्ड से कम से कम 2000 का लीड देना है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित थे भानु बोस दिनेश सिंह विमल जालान मुकेश झा जीतू सिंह राकेश केडिया मुकेश शर्मा रिप्पी वर्मा रिंकू साव मधुमिता दास ननकी और सैकड़ों तृणमूल समर्थक।