ASANSOLKULTI-BARAKAR

बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक सभा

बंगाल मिरर, साबिर अली,कुल्टी- बराकर कल्यानेश्वरी रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन के सभागार मे बुधवार की देर शाम बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक सभा सम्पन्न हुई।सभा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के पश्चिम बंगाल चैप्टर के चेयरमैन सुभाष चंद्र अग्रवाल को चेम्बर की ओर से गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ।

बैठक मे चेम्बर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बीते वर्ष के लेखा जोखा को उपस्थित सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया ।इसके बाद चेम्बर के सचिव के दुधानी ने कोरोना काल मे चेम्बर द्वारा पूरे वर्ष किये गए सेवा कार्यो की बिस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर प्रधान अतिथि सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बराकर चेम्बर के कार्यो की प्रसंसा की तथा कैट के बारे मे बिस्तृत जानकारी दी ।

चेम्बर सदस्य बालमुकुंद अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर जब से शिव कुमार अग्रवाल के हाथ मे आया है तब से काफी उन्नती हुई है ।वही चेम्बर के पदाधिकारियों की पद की अवधि समाप्त होने पर दुबारा शिव कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष तथा सचिव के दुधानी के नाम पर सभी ने समर्थन किया ।इसी दौरान चेम्बर के पूर्व सचिव अर्जुन अग्रवाल ने कहा कि उक्त बैठक वर्षभर के लेखा जोखा प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया है अध्यक्ष तथा सचिव पद के लिए इस तरह असंवैधानिक तरीके से चुनाव करने पर खेद प्रगट करते हुए आपत्ति दिखाई ।

इस अवसर पर सुभाष जालान ,सुनील भालोटिया ,अजय राजगाडिया ,मिठु माधोगाडिया ,अंकित अग्रवाल ,सुशील अग्रवाल ,सीताराम वर्णवाल ,पप्पू मोदी ,सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply