आसनसोल उत्तर से पूर्व TMC छात्र नेता AIMIM प्रार्थी
बंगाल मिरर, आसनसोल: AIMIM का आसनसोल उत्तर से पूर्व TMC छात्र नेता बना प्रार्थी। आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व छात्र नेता दानिश अजीज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि वह ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी कि एआईएमआईएम के उम्मीदवार होंगे वह आसनसोल उत्तर विधानसभा चुनाव से पर्चा भरेंगे।




उन्होंने कहा कि जनता को तृणमूल और भाजपा का विकल्प चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के लोग ही भाजपा में जा रहे हैं। वह 11 साल तक तृणमूल में थे वह जिनके साथ राजनीति करते थे वह नेता भी भाजपा में चले गए इसके बाद उन्होंने पार्टी के सामने अपनी बातें रखी लेकिन पार्टी की ओर से जब कोई जवाब नहीं मिला तब उन्होंने ए आई एम आई एम का दामन थामा।
गौरतलब है कि बीते दिनों बंगाल मिलने ही खबर प्रकाशित की थी कि आसनसोल के युवा दानिश अजीज को ओवैसी के मंच पर देखा गया था।