उज्जवल के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
बंगाल मिरर, संजीव यादव एवं साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल चटर्जी के नेतृत्व में बराकर में आयोजित रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दिया।जिसके कारण उक्त रैली में सैकड़ों की संख्या में पार्टी के झंडे के साथ कार्यकर्ताओं के अलावा बराकर क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।बराकर स्टेशन से बैगुनिया मोड़ होते हुये बराकर हनुमान चढ़ाई तक रैली निकाली गयी।जिसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने खेला होबे का नारा बुलंद किया।




इस रैली में शामिल स्थानीय विधायक व तृणमूल प्रत्याशी उज्जवल चटर्जी ने कहा कि बीते 4 माह पूर्व चेन्नई से इलाज कराकर लौटने के बाद प्रतिदिन पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कार्यकर्ताओं के साथ कुल्टी विधानसभा में युध्द स्तर पर चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुये है।उन्होंने कहा कि बीते 15 वर्षो से कुल्टी के जनता के दुख सुख में शामिल है।इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि इस बार पुनः ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जनता से तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में अपील कर रहे है।उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के अलावा विभिन्न प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों सहित कई भाजपा सांसद बंगाल में चुनाव प्रचार करने में लगे हुये है।लेकिन बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस को ही जीत दिलायेगी।इस अवसर पर पार्टी के नेता महेश्वर मुखर्जी,बच्चु राय,जतिन गुप्ता,शुभाशीष मुखर्जी,पपु सिंह,ललन सिंह, अभिषेक सिंह,रॉबिन लायक,उषा रजक सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
दो दर्जन युवाओं ने थामा टीएमसी का झंडा

कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी के निवर्तमान विधायक उज्जवल चटर्जी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बराकर शहर के शारदा पल्ली मे एक बैठक की इस दौरान शारदा पल्ली मे अन्य दल छोड़कर आये दो दर्जन युवकों ने हैप्पी सिंह तथा अभिषेक सिंह के नेतृत्व मे टीएमसी का झंडा थामा तथा पार्टी प्रचार में जुट गए ।
इस दौरान उज्जवल चटर्जी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी का पिछले पांच साल का शासनकाल बहुत महत्वपूर्ण रहा । पांच वर्षो में राज्य का जितना विकास हुआ । उतना विकास का कार्य पिछले कई वर्षों में नहीं हुआ । बराकर की सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी का भी हल लगभग हो गया है । कुछ स्थानों पर पानी आने मे तकनीकी समस्या आ रही है ।जिसका हल जल्द ही निकल लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि विकास का प्रचार घर घर जाकर कार्यकर्ता को करना चाहिए ।इस दौरान टीएमसी के वरिष्ठ नेता रोबिन लाइक,पप्पू सिंह,रिंकू खान,गफ्फार अंसारी,दीना दास, सुब्रोतरु भादुड़ी, सहित पार्टी कार्यकर्ताओं लोग उपस्थित थे।