ASANSOLDURGAPUR

अश्लील फिल्म का वीडियो वायरल होने के बाद भाजयुमो नेता निलंबित

अश्लील फिल्म में  भाजयुमो नेता द्वारा खंडा पहनकर अश्लील हरकत करने से भड़का सिख समाज

बंगाल मिरर, आसनसोल : अश्लील फिल्म का वीडियो वायरल होने के बाद उसमें बतौर अभिनेता काम करनेवाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव जीत चक्रवर्ती को तीन वर्ष के लिए संगठन से निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में भाजपा के जिला संयोजक शिवराम बर्मन ने बताया कि जीत चक्रवर्ती भाजयुमो में आने से पहले छिपे रूप में क्या करता था इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। मामला सामने आने के बाद उसे अगले तीन सालों के लिए संगठन से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर किसी को सभी धर्म व धार्मिक चिन्हों का सम्मान करना चाहिए। भाजपा सभी धर्मों का आदर करती है।

file photo बायीं ओर आरोपी नेता जीत चक्रवर्ती भाजपा प्रार्थी के साथ चुनाव प्रचार के दौरान

सिख समुदाय की भावनाओं को आघात पहुंचाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दुर्गापुर निवासी जीत चक्रवर्ती के विरुद्ध सिख समुदाय के पवित्र निशान खंडा पहनकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाकर प्रशासन से शिकायत की गई। इसे लेकर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुरेंद्र सिंह अत्तू ने जीत चक्रवर्ती पर सिख संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाकर चुनाव आयोग के साथ पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत की। साथ ही उसके विरुद्ध कार्रवाई कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

सुरेंद्र सिंह अत्तू ने आरोप लगाते हुए बताया कि दुर्गापुर निवासी जीत चक्रवर्ती का कई अश्लील वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में वह गले में पवित्र खंडा पहनकर अश्लील हरकत कर रहा है जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। वह भाजपा के चुनाव प्रचार में भी शामिल होकर भाजपा प्रार्थी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहा है। जीत चक्रवर्ती ने ऐसी हरकत कर सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत की गई है। साथ ही उस शिकायत की कॉपी हीरापुर व दुर्गापुर थाना प्रभारी के पास भेजी गई है। प्रशासन ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई कर कड़ी सजा दे। इसके साथ भाजपा के उच्च नेतृत्व से भी शिकायत की जायेगी।

Leave a Reply