अंतिम दिन AIMIM समेत 9 ने किया नामांकन, स्क्रूटनी कल
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता : आसनसोल में पश्चिम बर्दवान जिल के 5 सीटों के लिए हुए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार दोपहर को कुल 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा। आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के उम्मीदवार दानिश अजीज, निर्दल से सुनील ठाकुर और ननि गोपाल दा, ने नामांकन पर्चा भरा।




आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बहुजन मुक्ति पार्टी के सिउली रुइदास, जामुड़िया विधानसभा से बहुजन मुक्ति पार्टी के लखीराम हांसदा, बाराबनी विधानसभा से निर्दल उम्मीदवार पवन नोनिया, कुल्टी विधानसभा से बहुजन मुक्ति पार्टी के अरुण रजक, निर्दल उम्मीदवार उमेश कुमार राम और सूरज केवट ने नामांकन पर्चा भरा।
