रेलपार में मलय घटक का रोड शो
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मलय घटक ने बुधवार की शाम रेलपार इलाके में रोड शो किया बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने रेलपार के विभिन्न वार्डों की परिक्रमा की। लोगों से समर्थन मांगा।




इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव शकील अहमद जिला चेयरमैन गुलाम सरवर, पूर्व पार्षद नसीम अंसारी, वसीम उल हक, मोहम्मद इश्तियाक अख्तर, शहनवाज खान, शुजात हुसैन, फनसबी आलिया, इरशाद आलम, सागीर आलम, शहाबुद्दीन राजू खालिक कान आदि मौजूद थे।
इस दौरान मलय घटक ने कहा कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट दें। राज्य में ममता बनर्जी ने बीते 10 वर्षों में अनगिनत कार्य की है। राज्य की जनता के लिए 64 योजनाओं को चालू की है। राज्य सहित आसनसोल के प्रत्येक घर में किसी न किसी एक योजना का लाभ जनता उठा रही है।
