फिर टूटी कांग्रेस, अब किसकी बारी
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड नंबर 47 में अलीमुद्दीन स्ट्रीट के पास गुरुवार की रात आसनसोल उत्तर विधानसभा के तृणमूल प्रार्थी मलय घटक के समर्थन में एक पथ सभा का आयोजन किया गया। इस पथ सभा में कांग्रेस के ब्लाक सचिव मोहम्मद साजिद अंसारी ने मलय घटक के हाथों तृणमूल का झंडा थामा।
इस सभा में मुख्य रूप से प्रबाल बोस, सैयद मोहम्मद अफरोज, परवेज शैदाई, मोहम्मद कासिम, शाहिद परवेज, सैफुद्दीन अंसारी, मुकेश झा, मोहम्मद नौशाद खान, सैयद मोहम्मद राशिद, मंजर अकील, सोना भाई टीपू सुल्तान खान और सैकड़ों तृणमूल कर्मी मौजूद थे।
मौके पर मलय घटक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी राष्ट्रीयकरण की थी। मोदी सरकार राष्ट्रीयकरण को निजी कंपनियों के हाथों बेच रहा है। देश को पूंजीपतियों के हाथ से बचाने के लिए भाजपा को देश सहित राज्य से भगाना होगा।