पांडवेश्वर में फिर टूटी टीएमसी, जितेन्द्र का चैलेंज
एक बदले 3 कार्यालय वापसी करने की करें तैयारी नरेन्द्रनाथ
अनुब्रत के लिए महिलाओं को ही बताया काफी
बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर में तृणमूल कांग्रेस में टूट जारी है। शुक्रवार की सुबह उखड़ा में टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। वहीं रात में नबग्राम के युवा टीएमसी अंचल अध्यक्ष समेत सभी बूथों के अध्यक्षों ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रार्थी जितेंद्र तिवारी ने अनुब्रत मंडल और तृणमूल प्रार्थी नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2016 से पहले नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के जरिये बीरभूम के अनुब्रत मंडल ने पांडवेश्वर इलाके में वर्चस्व कायम कर रखा था।
उन्होेंने विधायक बनने के बाद इस इलाके में संचालित पैच व खदानों में पांडवेश्वर -लावदोहा ब्लॉक इलाके के युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाया। उन्होंने कहा कि अनुब्रत मंडल के पांडवेश्वर की धरती पर पदार्पण के विरोध में आगामी 11 अप्रैल को पांडवेश्वर के सभी 49 शक्ति केंद्रों से जुलूस निकाला जायेगा। अनुब्रत को जवाब देने के लिए पांडवेश्वर की महिलाएं ही काफी हैं। आगामी 19 अप्रैल को हरिपुर के उसी मैदान में महिलाएं जनसभा का आयोजन कर अनुब्रत को जवाब देंगी। इसमें 20 हजार महिलाओं की मौजूदगी रहेगी।
उन्होंने तृणमूल प्रार्थी को चेतावनी देते हुए कहा कि इन दिनों भाजपा में शामिल होने वालों के कार्यालय पर कब्जा किया जा रहा है। नरेंद्रनाथ को हम लोग स्वयं 48 घंटे के अंदर सभी कार्यालयों की चाबी सौंप देंगे लेकिन शर्त यह होगी कि 2 मई के बाद 1 : 3 के अनुपात में नरेद्र को कार्यालय वापस करना होगा। यहां पांडवेश्वर पंचायत समिति के मत्स्य, सिंचाई व सहकारिता विभाग के कर्माध्यक्ष अंजना गोराई भाजपा में शामिल हुई । इस अवसर पर भाजपा नेता जितेन चटर्जी, घनश्याम राम आदि उपस्थित थे।
জিতেন্দ্র তিওয়ারি কে কখনোই বহিরাগত বলা যাবে না, অভিমত সমাজকর্মীদের