ASANSOLPoliticsPOLL 2021

आसनसोल में पीएम मोदी 17 को

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में पीएम मोदी 17 को. पश्चिम बर्द्धमान जिले के नौ सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के  पहले 17 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए आएंगे।पहले उनकी सभा 22 अप्रैल को होने की संभावना थी। लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब उनकी सभा 17 अप्रैल को होगी। सभा स्थल चयन के लिए भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न ग्राउंड का दौरा किया।

भाजपा नेताओं ने आसनसोल स्टेडियम तथा नींघा स्थित परित्यक्त एरोड्राम मैदान का जायजा लिया। इस दौरान भाजपा नेता रविंद्र राजू, रांची से आये नरेश, भाजपा जिला संयोजक शिबराम बर्मन, जिला नेता प्रशांत चक्रवर्ती, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, युवा नेता राहुल सिंह आदि थे।

  • election advt mj
  • election advt

कुल्टी में कोरोना से मौत, जिले में मिले रिकॉर्ड संक्रमित 

भाजपा ने यह कैसा होर्डिंग लगवा दिया

Leave a Reply