Bengal Mirror

Think Positive

Bengal Mirror
ASANSOLKULTI-BARAKAR

बराकर गवालापट्टी अखाड़ा के संयोजक राजनारायण यादव के निधन से शोक

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: बराकर गवालापट्टी अखाड़ा के संयोजक राजनारायण यादव की मौत से अखाड़ा कमिटी के सदस्यों में गम का माहौल ।श्री श्री महाबीर अखाड़ा गवालापट्टी के सयोजक सह भोजपुरी व्यास 85 वर्षीय राजनारायण यादव लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । रविवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उनका देहांत हो गया ।

राजनारायण यादव file photo


राजनारायण यादव की मौत से पूरा गवालापट्टी गमगीन हो गया बराकर अखाड़ा कमिटियों एवं भोजपुरी संगीत प्रेमी उनकी मौत से गमगीन है। राजनारायण यादव की मौत पर डाक्टर रामबालक शर्मा,बराकर चेम्बर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,डाक्टर अजय पोदार ,रामधारी यादव ,सुरेंद्र यादव ,अनोज यादव ,किसोर साव संजीब यादव ,, राजा भगत, ललन राय , मनमोहन साव ने दुख प्रकट किया । राजनारायण यादव पीछे एक पुत्र शंकर यादव एवं बेटी भरापूरा परिवार छोड़ गए । उनका अंतिम संस्कार सोमवार को बजे सुबह बराकर नदी किनारे मुक्ति धाम श्मशान घाट में किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *