ASANSOLPoliticsPOLL 2021

आसनसोल में ओवैसी 13 को, पहले से जोरदार तैयारी का दावा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमिन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आसनसोल में पिछली सभा रद होने के बाद अब आसनसोल में ओवैसी 13 को आ सकते हैं। एआइएमआइएम प्रार्थी दानिश अजीज ने दावा किया इस बार पिछली बार से भी जोरदार तैयारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जोर-शोर से प्रचार भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न माध्यम से प्रचार कर लोगों से सभा में आने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभास्थल वहीं शीतला में ही होगा, जहां पिछली बार सभा रद की गई थी। उसी मैदान पर सभा की जायेगी।

गौरतलब है कि इसके पहले 9 अप्रैल को मीम प्रमुख ओवैसी की सभा निर्धारित थी। इशके लिए मंच से लेकर हेलिपैड सबकुथ बना था। सभास्थल में लोग भी जुट गये थे। लेकिन अंतिम समय में ओवैसी की सभा रद कर दी गई। वहीं इसे सभा को लेकर टीएमसी में खलबली देखी गई थी। अब फिर से ओवैसी की सभा होने जा रही है।

  • election advt mj
  • election advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *