आसनसोल में जेपी नड्डा के कार्यक्रम कुव्यवस्था और कुप्रबंधन देखने को मिला
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल में जेपी नड्डा के कार्यक्रम में चरम कुव्यवस्था और कुप्रबंधन देखने को मिला। गैलेक्सी मॉल स्थित एक होटल में आसनसोल दक्षिण विधानसभा के बुद्धिजीवियों को लेकर आयोजित बैठक में भाजपा के बाद इंतजामी का नजारा देखने को मिला
बुद्धिजीवी के नाम पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं और नेताओं का रहा जमावड़ा। आसनसोल के एक होटल में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी । लेकिन बुद्धिजीवियों की जगह उसमें अधिकांश भाजपा नेता और कार्यकर्ता कुर्सी पर बैठे हुए दिखे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला कुप्रबंधन मीडिया को लेकर बदइंतजामी । सभागार के प्रवेश द्वार पर प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की का आलम रहा सुरक्षाकर्मियों को आयोजकों की ओर से मीडिया के लिस्ट भी उपलब्ध नहीं कराई गई थी। गिने-चुने चंद लोगों का लिस्ट दिया गया था। जबकि वहां दर्जनों मीडिया कर्मी मौजूद थे। इस दौरान मीडिया कर्मियों के साथ भी काफी बहसा बहसी हुई।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाषण खत्म होते ही मीडिया कर्मियों को बाहर जाने के लिए कहा गया लेकिन उसी दौरान बड़ी संख्या में बैठक में मौजूद तथाकथित बुद्धिजीवी खाने की प्लेट पर टूट पड़े जबकि अंदर नड्डा जी श्रोताओं से सवाल-जवाब कर रहे थे और बाहर खाने के लिए लंबी कतार पड़ गई थी
I want access this side
Click on bell icon for subscribe