दुर्गापुर से प्रमुख दो शहरों के लिए Flight 1 मई से
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: दुर्गापुर स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट(अंडाल) से अहमदाबाद और गौहाटी के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। बंगाल एयरोट्रोपलिस सूत्रों के अनुसार एक मई से अहमदाबाद और गौहाटी क सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होगी। गौरतलब है कि फिलहाल दुर्गापुर से दिल्ली, बंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट सेवा है। वहीं कई प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिंग सेवा भी दी जा रही है।
दुर्गापुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद एवं गौहाटी के लिए फ्लाइट की खबर से शिल्पांचलवासियों में खुशी की लहर है।शिल्पांचल के व्यवसायिक संगठनों की ओर से अजय खेतान, रवि मित्तल, सुब्रत दत्ता, जगदीश बागड़ी, नरेश अग्रवाल, शंभूनाथ झा, विनोद गुप्ता, सुधा देवी, संदीप भालोटिया, सचिन बालोदिया, गुरविंदर सिंह, सतपाल सिंह कीर, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, शिक्षक मुकेश झा आदि ने इसका स्वागत किया है।
Nagapur ke liye bhi direct flight Jaruri hai.
Nagapur ke liye bhi direct flight honi chahiye.